Ranveer Allahbadia controversy news : Ranveer Allahbadia के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यों में FIR….
Ranveer Allahbadia controversy news :कथित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का यूट्यूब पर एक अश्लील शो में डार्क कॉमेडी के नाम पर किए गए एक बड़े कमेंट से खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है…
जब से यह एपिसोड ऑन-एयर हुआ है, तब से दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ सोशल मीडिया के जरिए गुस्से के रूप में बाहर आ रही हैं लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया है और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किया गया एक अश्लील कृत्य और समाज व माता-पिता के सम्मान को तार-तार करने वाला बताया है…
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के साथ ही उनके साथी यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है।
महाराष्ट्र के अलावा आसम और मध्य प्रदेश से भी इस असामाजिक कृत्य के शिकायत होने की खबरे आ रही है।इस कारण रणवीर का जेल जाना लगभग तय है |
Parliament reaction on Ranveer Allahbadia
वही संसद में चर्चा के दौरान सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म पर जो गंदगी पनप रही है, उसका विरोध किया गया और इन सभी प्लेटफॉर्म पर पाबंदी और सेंसरशिप लगाने के साथ ही इस प्रकार के शो और कंटेंट बनाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई। जिसके चलते रणवीर और समय रैना, जो कि शो के प्रोड्यूसर और प्रेजेंटर हैं, के घर समन भेजा गया।
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के साथ ही उनके साथी यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है।
Ranveer Allahbadia Controversy news: Public Reaction On Ranveer’s Remark In India’s Got Latent’
देश के सभी मीडिया संगठनों और धार्मिक संगठनों ने एक सुर में रणवीर के भद्दे मजाक और शो के मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई… और देश के अलग-अलग जगहों से FIR करने की खबरें आती रहीं।
तेजी से बदलते घटनाक्रम में दिनभर रणवीर और समय रैना के शो की चर्चा से पूरा सोशल मीडिया भरा रहा। इसी बीच फिल्मी जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने भी रणवीर के इस कमेंट को गलत और असहिष्णु बताया।
Ranveer Allahbadia Controversy news:B Praak cancel the podcast on Ranveer Allahbadia
सिंगर B PRAAK सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताया की उन्होंने रणवीर इलहाबादीया के You Tube के पॉडकास्ट शो Beer Bishapes पर जाने से इंकार कर दिया और उनके गैरजिम्मेदाराना कमेंट और फूहड़पन का बिरोध करे हुए कहा “यह हमारे देश का कल्चर नही हो सकता है “इस तरीके का कमेंट करने से पहले यूटूबेर को सोचना था सस्ती लोकप्रियता यह घिनोना काम करना बंद करे |”
Ranveer Allahbadia Controversy news: Bollywood celebrities and Singers oppose comment on the name of Dark Comedy
इस सूची अभिनेता मनोज बाजपेयी, रज़ा मुराद, मुकेश खन्ना और निर्देशक इम्तियाज अली समेत कई अन्य हस्तियों ने रणवीर और समय रैना के इस शो में कॉमेडी के नाम पर दी जाने वाली गालियों और भद्दे, अश्लील कमेंट्स व सवालों पर आपत्ति जताई है।
और मीका सिंह ने तो संगीत शो या गानों में इस्तेमाल होने वाले Lyrics का बचाव करते हुए कहा कि इस शो में उससे भी ज्यादा गंदगी और अश्लीलता को मनोरंजन के नाम पर परोसा जा रहा है, तो क्या अब उसका विरोध नहीं होना चाहिए?
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ के शो में गालियों और शराब बांटने को लेकर देशभर में खूब विरोध हुआ और यह मामला चर्चाओं में रहा था।
पूरी घटना क्रम के चलते पूरे सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच यही सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अब समय आ गया है जब यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता और अश्लील कॉमेडी के नाम पर भद्दे मज़ाक पर नकेल कसने का वक्त आ गया है? यदि इसकी सीमारेखा तय नहीं की गई, तो लोग भयानक तरीके से अश्लीलता के इस जाल में फंस जाएंगे।”
आगे का घटना क्रम जानने के लॉगिन करे www. newsupdateindia.com और हमें फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर लिंक नीचे है। ..
खबर पर आप अपनी राय अवश्य दे …….धन्यबाद |